Flood Watch India’ App 2.0: मॉनसून के दौरान इस साल बाढ़ ने कई राज्यों में कहर बरपाया है। कहीं पुल बह गए, तो कहीं सैकड़ों घर नदियां बहा कर ले गयीं। अब आम लोगों को नदियों में बाढ़ के खतरे के बारे में समय पर चेतावनी देने के लिए केंद्रीय जल आयोग ने ‘FloodWatch India’ App 2.0 लांच किया है. क्या ही इसकी खूबी देखिए इस रिपोर्ट में