Flamingo Aircraft Death News: पर्यावरण प्रेमियों ने उठाई आवाज़, मामले में हो सख्त जांच

Flamingo Aircraft Death News: 400 यात्रियों के साथ मुंबई से दुबई आ रही एमिरेट एयरक्राफ्ट को उस समय खतरनाक स्थिति का सामना करना पड़ा जब एयरक्राफ्ट लैंडिंग के समय घाटकोपर में राजहंस के झुंड से टकरा गई। इस घटना के 36 राजहंस की मौत हो गई, जबकि विमान सुरक्षित रूप से उतरने में सफल रहा, और सभी यात्री भी सुरक्षित थे. इस मामल में पर्यावरण प्रेमी आवाज़ उठा रहे हैं. उनका कहना है कि इस मामले में सख्त जांच हो.

संबंधित वीडियो