कौन करेगा बोरिंग एक्सरसाइज़... मसाला भांगड़ा है न, फिटनेस गुरु सरीना जैन ने बताई खासियत

  • 11:20
  • प्रकाशित: अगस्त 16, 2024

वैसे तो भारत की शानदार बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों में भांगड़ा और दूसरे लोकनृत्य और संगीत काफ़ी समय से दिखाए जा रहे हैं, लेकिन अमेरिकी व्यायाम उद्योग को आकर्षित करने के लिए भांगड़ा (Bhangra) के साथ-साथ आधुनिक, मज़ेदार नृत्यों को कोरियोग्राफ करने की अवधारणा को विकसित करने के लिए एक जीवंत, युवा भारतीय-अमेरिकी फिटनेस प्रशिक्षक की ज़रूरत थी. इस प्रक्रिया में, Sarina Jain ने पूरे फिटनेस उद्योग को प्रभावित किया है, उनसे बात की हमारे संवाददाता प्रशांत सिसोदिया ने.

संबंधित वीडियो