पूरी दुनिया की 20 प्रतिशत ऑक्सीजन देने वाला एमेजॉन जंगल करीब 2 हफ्ते से जल रहा है. दक्षिण अमेरिका के ब्राजील में मौजूद दुनिया का सबसे बड़ा वर्षा वन और दुनिया के फेफड़े के रूप में जाना जाने वाला यह जंगल आग की लपटों से झुलस रहा है और इसका धुंआ अब दूसरे देशों तक पहुंचने लगा है. इस साल यहां पर आग लगने की कई घटनाएं सामने आईं. लेकिन, अभी जो आग लगी है उससे तबाही का मंजर और भयावह होता जा रहा है.