ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में इतिहास की सबसे खूनी पुलिस कार्रवाई में 132 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 115 ड्रग गैंग सदस्य और 4 पुलिसकर्मी शामिल हैं। करीब 2500 पुलिसकर्मियों ने दो महीने की योजना के तहत पेन्हा और एलेमाओ इलाकों में ऑपरेशन चलाया। कार्रवाई के बाद सड़कों पर लाशों की कतार लग गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर नरसंहार का आरोप लगाया। कई शवों के सिर के पिछले हिस्से में गोली के निशान मिले। संयुक्त राष्ट्र और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने घटना पर गहरी चिंता जताई और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मानकों के तहत जांच की मांग की है।