बीच समंदर जहाज में लगी आग, 22 में से 11 क्रू मेंबर बचाए गये

कृष्णपटनम से कोलकाता जा रहे MVSSL शिप के कंटेनर में विस्‍फोट के बाद आग लग गई है. जहाज समंदर में हल्दिया के पास तकरीबन 60 नॉटिकल माइल दूर पर है. बताया जा रहा है कि पानी के विशाल जहाज पर कंटेनर में विस्‍फोट के बाद आग लगी. इस जहाज में कुल 464 कंटेनर में से 60 कंटेनर जल गए. इस जहाज में 22 में से 11 क्रू मेंबर को रेसक्‍यू कर लिया गया है.

संबंधित वीडियो