दिल्ली के भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के P और C ब्लॉक की पहली और दूसरी मंजिल पर शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई. हालांकि जल्द ही इस आग पर काबू पा लिया गया. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की करीब 50 गाड़िया पहुंची थीं. जिस बिल्डिंग में यह आग लगी वह एक टीचिंग ब्लॉक था और हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. एम्स ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि आसपास की बिल्डिंग में मौजूद सभी मरीजों को सुरक्षित दूसरी बिल्डिंग्स में शिफ्ट कर दिया गया है.