Pithampur Factory Fire News: धार (Dhar) जिले में पीथमपुर (Pithampur) के सेक्टर एक में स्थित जीएम स्प्रिंग कंपनी में अचानक आग लग गई. कंपनी में कमानी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले फर्नेस ऑयल टैंक में ये आग लगी थी, जो धीरे-धीरे तेजी से फैल गई. इस घटना की सूचना मिलते दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. करीब तीन दमकल की गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया और आग पर काबू पाया. आग फर्नेस ऑयल वाले क्षेत्र में लगी थी. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूदा थे. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं. बताया जा रहा है कि कंपनी में सुरक्षा प्रबंधन की लापरवाही साफ नजर आ रही है.