मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर काबू पाने में 15 घंटे से अधिक का वक्त लगा और मंगलवार को सतपुड़ा भवन में संचालित होने वाले सरकारी दफ्तरों की छुट्टी घोषित कर दी गई. आग को लेकर सुबह मुख्यमंत्री निवास में रिव्यू मीटिंग भी रखी गई. उधर, कांग्रेस ने मामले में भ्रष्टाचार की फाइलें जलाने का आरोप लगाया है, जिसे सरकार ने नकार दिया है. इधर, एनडीटीवी की पड़ताल में कई स्तरों पर लापरवाही सामने आई है. हालांकि सरकार ने कहा कि मामला कागजों की फाइल तक सिमटा नहीं है जो फाइलें जली हैं, उनका बैकअप मिल जाएगा. राज्य के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि यह डिजिटल का युग है, इसमें एक फाइल कई जगह पर सुरक्षित रहती है.