'सतपुड़ा' की आग पर सियासत, आमने-सामने सरकार-विपक्ष

भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर करीब चौदह घंटे बाद काबू पा लिया गया है. लेकिन अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है. आग लगने के बाद विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने आग लगने की घटना की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की है. उनका कहना है कि आग में करीब बारह हजार सरकारी फाइलें राख हो गई हैं.