गुजरात के सूरत के सरथाना इलाके में स्थित एक बहुमंजिली इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी भीषण आग में 1 5 लोगों की मौत हो गई. आग तकरीबन 2 घंटे पहले लगी थी. फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि जिस फ्लोर पर आग लगी वहां कोचिंग सेंटर चल रहा था. आग से बचने के लिए कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने ऊपर से छलांग लगा दी, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, न्यूज एजेंसी ANI ने सूरत के पुलिस कमिश्नर के हवाले से बातया कि हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है और इसकी संख्या बढ़ भी सकती है.