समाजवादी पार्टी के बड़े नेता और रामपुर से पार्टी के उम्मीदवार आजम खान पर बीजेपी सांसद जयाप्रदा को लेकर अमर्यादित टिप्पणी का आरोप लगा है. जयाप्रदा ने बयान के बाद मायावती से गठबंधन तोड़ने की अपील की है तो वहीं आजम खान के खिलाफ मुकद्दमा भी दर्ज कर लिया गया है. चुनाव आयोग ने जया प्रदा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आजम खान को 72 घंटे तक प्रचार करने पर रोक लगा दी है. आजम खान पर यह आदेश मंगलवार सुबह 10 बजे से प्रभावी होगा. आजम खान ने रविवार को रामपुर में एक जनसभा के दौरान अप्रत्यक्ष रूप से जया प्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.