देश में आर्थिक मंदी से निपटने के लिए छूट का पिटारा खोल दिया है. यह पिटारा बजट के समय नहीं खुला, लेकिन अब सरकार को लगता है कि मंदी के बादल गहरा रहे हैं, लिहाजा कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का ऐलान किया है. इस घोषणा के तुरंत बाद शेयर बाजार में भारी उछाल देखा गया. GST काउंसिल की बैठक से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गोवा की राजधानी पणजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने मंदी से निपटने के कंपनियों पर लगने वाले कॉरपोरेट टैक्स को घटाने का ऐलान किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक अध्यादेश लाकर घरेलू कंपनियों, नई स्थानीय विनिर्माण कंपनियों के लिये कॉरपोरेट टैक्स कम करने का प्रस्ताव दिया है. अब कंपनियों के लिए नया टैक्स 15.17 प्रतिशत होगा. वित्त मंत्री की इस घोषणा के तुरंत बाद ही सेंसेक्स में 1800 से ज्यादा अंकों का उछाल देखने को मिला.