फिल्म रिव्यू : भावनात्मक सफर पर ले जाती है कलाकारों के संघर्ष की कहानी 'बैंजो'

  • 3:04
  • प्रकाशित: सितम्बर 23, 2016
रितेश देशमुख की फिल्म 'बैंजो' रिलीज हो चुकी है. इसे रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है. उनकी कई मराठी फिल्में नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. 'बैंजो' इनकी पहली हिंदी फ़िल्म है. 'बैंजो' में मुख्य भूमिकाओं में रितेश देशमुख, नार्गिस फाखरी और धर्मेश हैं. फिल्म की कहानी मुंबई की गलियों से गुजरती है जिसमें क्रिस यानी नर्गिस फाखरी बैंजो की धुन और उसे बजाने वाले कलाकार की खोज में विदेश से मुंबई आ पहुंचती है.

संबंधित वीडियो