Sambhal Riot BREAKING: खुलेगी 46 साल पहले हुए संभल दंगों की File, कमिश्नर ने मांगे Record | UP NEWS

  • 2:53
  • प्रकाशित: दिसम्बर 17, 2024

Sambhal Mandir Vivad: 46 साल पहले संभल में हुए दंगे की फाइल फिर से खुलने जा रही है. विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के बयान के बाद ये फ़ैसला हुआ है. संभल में 29 मार्च 1978 को दंगा हुआ था. दंगा कई दिनों तक चला था. दो महीने तक शहर में कर्फ़्यू लगा रहा. 184 लोगों की जान इस दंगे में चली गई थी. इस दंगे में 169 मुकदमें दर्ज हुए थे. मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय सिंह ने कल संभल के डीएम राजेन्द्र पेनसिया से दंगे से जुड़े सभी रिकार्ड अपने पास मंगाए है. सूत्र बताते हैं कि कुछ लोगों की शिकायतों पर फिर से कई केस खोले जा सकते हैं. इस मामले में कमिश्नर आंजनेय सिंह ने आज मीटिंग भी बुलाई है.

संबंधित वीडियो