FIITJEE Coaching Shut Down: देशभर में फिटजी के कई सेंटर्स बंद होने से परेशानी में लाखों छात्र?

  • 17:14
  • प्रकाशित: जनवरी 24, 2025

FIITJEE Coaching Shut Down: देशभर में नामी कोचिंग संस्था FIITJEE के कई सेंटर्स बंद होने से हजारों छात्र परेशान हैं और लाखों रुपए उनके फँस गए हैं. दिल्ली से सटे नोएडा और ग़ाज़ियाबाद में पुलिस ने कोचिंग संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. देश भर में कोचिंग संस्थान क्यों घाटे में हैं और छात्रों की मेहनत और अभिभावकों के ख़ून पसीने की कमाई कैसे फँस गई है देखिए ये रिपोर्ट.