कन्हैया कुमार ने कहा, 'हम स्टार नहीं लोगों का प्यार हैं.' उन्होंने कहा कि जोश के साथ होश जरूरी है. बिहार के लोगों ने बदलाव का सपना देखा है. चुनाव न लड़ने पर कन्हैया ने कहा कि किसी की शादी में बाराती होते हैं तो दूल्हे नहीं बन जाते. पार्टी जो जिम्मेदारी देगी वो करेंगे. सिर्फ चुनाव लड़ना मकसद नहीं है. पार्टी जो कहेगी वो करेंगे. राजनीति टीम वर्क से चलती है.