असम: कलियाबोर में साख की लड़ाई

  • 5:32
  • प्रकाशित: अप्रैल 01, 2019
असम की 14 में से 5 सीटों पर पहले चरण में चुनाव होने जा रहे हैं...जिसमें सबकी नज़र कांग्रेस के मज़बूत गढ़ कलियाबोर लोकसभा सीट पर रहेगी...इस सीट पर असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई 2014 में जीत कर आए थे...इस बार भी गौरव यहां से उम्मीदवार हैं...ये सीट बीजेपी ठबंधन के लिए भी प्रतिष्ठा का प्रश्न है...यहां से गठबंधन की तरफ़ से एजेपी ने अपने युवा उम्मीदवार मोनी माधव महंता को मैदान में उतारा है...ऑल असम स्टूडेंट यूनियन के नेता रह चुके महंता अपने चुनावी डेब्यू में उलटफेर करने की कोशिश में जुटे हैं....कलियाबोर से रतनदीप की ग्राउंड रिपोर्ट