भीमा कोरेगांव मामले में दिल्ली से आई NIA की टीम ने फादर स्टेन स्वामी को नामकुम थाना क्षेत्र के बगईंचा स्थित उनके घर से गुरुवार की रात को गिरफ्तार कर लिया. करीब 20 मिनट तक NIA की टीम स्वामी के घर में रही, फिर उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. माना जा रहा है कि आज उन्हें NIA कोर्ट में पेश किया जाएगा. उनको रिमांड पर भी लिया जा सकता है या फिर ट्रांजिट रिमांड पर उन्हें दिल्ली ले जाया जा सकता है. बता दें कि मूल रूप से केरल के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी करीब पांच दशक से झारखंड के आदिवासी क्षेत्रों में काम कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement