हरियाण के गुरुग्राम में ‘Farzi Web Series’ कांड, सड़क कार से नोट उड़ाया
प्रकाशित: मार्च 14, 2023 11:34 PM IST | अवधि: 0:40
Share
हरियाणा के गुरुग्राम में सफेद रंग की कार की डिक्की से नोटों को उड़ाया जा रहा है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ऐसा सीन शाहिद कपूर की बेब सरीज फर्जी में देखनो को मिली थी.