यूपी के पश्चिमी इलाकों में भयंकर सूखा है. 5 साल में जून में इतना सूखा कभी नहीं पड़ा. एक तरफ मुंबई में बारिश ने आफत मचाई हुई है तो देश के कई दूसरे इलाकों में किसान सामान्य मॉनसून के लिए भी दुआएं मांग रहे हैं. इस बार जून में बारिश 33 फीसदी कम हुई. सरकार का कहना है कि देशभर से मिले आंकड़ों के मुताबिक 71 फीसदी जिलों में जून में या तो बारिश कम हुई या हुई ही नहीं. यूपी के 75 में से 54 जिलों में कम या बहुत कम बारिश हुई. 6 जिलों में तो बारिश ही नहीं हुई. पश्चिमी यूपी के जिलों में पहली से 29 जून तक औसत से 62 फीसदी कम बारिश हुई. 2014 से अब तक ये सबसे कम बारिश है. बारिश की कमी की वजह से खरीफ की फसल की बुआई पर असर पड़ा है.