किसान आंदोलन के मद्देनजर सरकार और किसान नेताओं के बीच बातचीत बंद हो गई है. पिछले दो महीने से लगातार सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर के रास्ते भी पुलिस ने बंद कर रखे हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान एनएच-9 की एक लेन पर बैठे हुए हैं जबकि दूसरी लेन पर कोई किसान नहीं बैठा है. इसके बाद की लेन पर भी कोई किसान नहीं बैठा है फिर भी पुलिस ने दो महीने से इसे बंद कर रखा है. क्यों रास्ता नहीं खोल रही पुलिस, बता रहे हैं रवीश रंजन शुक्ला...