संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukta Kisan Morcha) ने कहा है कि किसान संगठन के भानु गुट का उनके आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है. भानु गुट (Bhanu Group) से जुड़े किसान दिल्ली-यूपी बॉर्डर (Delhi-UP Border) पर आंदोलन कर रहे थे, लेकिन सरकार से बातचीत के बाद उन्होंने रास्ता खोल दिया है. किसान नेताओं का कहना है कि वे सिंघु बॉर्डर पर वे आम सहमति के साथ आगे रणनीति तय करेंगे. वे सरकार से मिल गए हैं. किसान नेताओं के मुताबिक, भानु गुट का षड़यंत्र था कि आंदोलन (Farmers Protest) को कमजोर किया जाए.