कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. किसान संगठनों ने 6 फरवरी यानी शनिवार को चक्का जाम (Chakka Jam) का ऐलान किया. किसानों के चक्का जाम के मद्देनजर दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद पुलिस बिल्कुल भी ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है. दिल्ली की तीन सीमाओं- सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर- जहां किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, पुलिस ने कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है. NDTV से बात करते हुए दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी नरेंद्र सिंह बुंदेला ने कहा, “आज के चक्का जाम में दिल्ली पुलिस की कोशिश है कि लॉ एंड ऑर्डर सही रहना चाहिए. दूसरा कहीं ट्रैफिक लॉक नहीं होना चाहिए. इसके लिए हमने पूरी दिल्ली में फोर्स लगाई हुई है.” उन्होंने कहा कि स दौरान हमने शहीदी पार्क से करीब 60 लोगों को डिटेन किया है.