मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने किसान आंदोलन पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार की कोशिशों पर नाराजगी जाहिर करते कहा, 'हम आपसे बहुत निराश हैं. आपने कहा कि हम बात कर रहे हैं, क्या बात कर रहे हैं, किस तरह का नेगोशिएशन कर रहे हैं. सरकार को यह कहने में मदद नहीं मिलेगी कि दूसरी सरकार ने इसे शुरू किया था. आप किन वार्ताओं के बारे में बात कर रहे हैं, हम कानून की मेरिट पर नहीं हैं. हम कानून को वापस लेने पर नहीं हैं. यह बहुत नाजुक स्थिति है.' CJI ने कहा कि अगर कानूनों को होल्ड पर नहीं रखा जाता है, तो हम इस पर रोक लगाएंगे.