प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को किसानों के साथ सीधे संवाद किया और कृषि सुधारों को लेकर किसानों की तमाम आशंकाओं को दूर किया. मोदी ने कहा कि मंडी और MSP जारी रहेगी पर सुधारों से जुड़े कृषि कानून (Farm Laws) वापस नहीं होंगे,प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि अगर कोई किसान अपनी फसल का कांट्रैक्ट करेगा तो उसकी जमीन चली जाएगी. जो दल बंगाल में किसानों के अहित पर कुछ नहीं बोलते, वो यहां दिल्ली में आकर किसान की बात करते हैं.केरल में APMC मंडियां हैं ही नहीं.