सिंघू बॉर्डर पर खालसा ऐड ने किसानों के लिए कल एक छोटा मॉल खोला है,एक तरह से ये जरूरत के सामान का लंगर है,जहां किसान कुछ भी खरीदें सब मुफ्त है. भीड़ से बचने के लिए टोकन सिस्टम रखा गया है ,मॉल खुलने का समय सुबह 9 से 5 बजे तक है. मॉल चलाने वाले कुलबीर सिंह और शॉपिंग करने आये कुछ किसानों से बात की है. इसे किसान मॉल नाम दिया गया है. यहां गर्म रखने वाले कंबल, जूते-चप्पल, कपड़े, टूथपेस्ट समेत रोजमर्रा का सारा सामान है. टिकरी बॉर्डर पर पहले ही एक हफ्ते से यह मॉल चल रहा है. मॉल के वालंटियर खुद किसानों के पास जाकर टोकन बांटते हैं.