गाजीपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान सरकार से बातचीत करने को तै़यार है लेकिन प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि एक फोन कॉल की दूरी पर हूं. हमें नंबर बताएं हम सरकार से बात करेंगे. गाजीपुर बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के प्रवक्ता जगतार बाजवा से बात की हमारे संवाददाता रवीश रंजन शुक्ला.