कृषि कानूनों (Farm laws) के खिलाफ किसान आंदोलन (Farmers Protest) के बीच पंजाब (Punjab) में कई बड़े आढ़तियों को आयकर विभाग ने नोटिस (IT Notices Big Commission) भेजा है. आढ़तियों का कहना है कि आंदोलन को समर्थन के कारण उन्हें परेशान किया जा रहा है. पंजाब सरकार (Punjab Government) के मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि BJP बदले की भावना से काम कर रही है. वह किसानों और आढ़तियों को अलग करना चाहती है. दस से बड़े आढ़तियों में से कुछ के यहां आयकर छापे भी पड़े हैं. कुछ को नोटिस भी भेजे गए हैं. आढ़तियों को आय से ज्यादा संपत्ति को लेकर नोटिस मिले हैं.