किसानों ने धमकी दी है कि अगर 4 जनवरी को कृषि कानूनों (Farm Laws) पर केंद्र सरकार से वार्ता विफल रहती है तो वे आंदोलन (Farmers Protest) तेज कर देंगे.किसान नेताओं ने कहा कि वे छह जनवरी को ट्रैक्टर मार्च (Farmers Tractor March) निकालेंगे. साथ ही 23 जनवरी को सभी राज्यों के राज्यपालों के घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे. वहीं 26 जनवरी को ट्रैक्टर पर झंडे लगाकर दिल्ली (Delhi Borders Farmers) में परेड करने का आह्वान भी किया है. किसानों ने कहा कि कानून रद्द होने तक वे सीमा पर शांति से बैठे रहेंगे. किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने कहा कि हम पुलिस के साथ किसी तरह का टकराव नहीं चाहते.