किसानों को लगातार मदद पहुंचाने का काम भी जारी है. बागपत से कुछ किसान ट्रॉलियों में 45 कुंटल गुड़ लेकर किसानों को बांटने के लिए पहुंचे. सिंघू बॉर्डर पर किसानों के लिए लंगर तो चल ही रहे हैं, लेकिन किसान भी दूर-दूर से खाने-पीने का सामान लेकर आ रहे हैं. ताजा गुड़ ट्रैक्टर की पूरी की पूरी ट्रॉली गुड़ से भरी हुई है. चूंकि सर्दी का मौसम है और सर्दी के मौसम में काफी फायदेमंद होता है और शरीर को गर्म रखता है.