किसानों ने सरकार के बातचीत के प्रस्ताव (kisaan agree for talks)को स्वीकार कर लिया है, 29 दिसंबर को 11 बजे बैठक के लिए किसान संगठन तैयार हैं. सिंघु बॉर्डर पर 40 किसान संगठनों की बैठक के बाद यह निर्णय़ किया गया. इससे पहले केंद्र सरकार औऱ किसानों के बीच छह दौर की वार्ता हो चुकी है. किसान संगठनों का कहना है कि वे कृषि कानूनों और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के मुद्दे पर बातचीत को तैयार हैं. किसान आंदोलन का एक महीना हो चुका है. सरकार ने किसानों को चिट्ठी लिखकर वार्ता की तारीख देने को कहा था.