किसान आंदोलन अब 35वां दिन में प्रवेश कर चुका है, केंद्र और आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के बीच ठहरी हुई बातचीत आज होगी वहीं प्रदर्शनकारी किसान संगठनों ने कहा कि चर्चा केवल तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के तौर-तरीकों एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी देने पर ही होगी. इस बीच केंद्र और किसानों के बीच छठे दौर की वार्ता से एक दिन पहले केंद्रीय मंत्रियों नरेन्द्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कीय सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों ने इस बैठक में इस बारे में चर्चा की कि आज किसानों के साथ होने वाली वार्ता में सरकार का क्या रुख रहेगा.
Advertisement
Advertisement