वार्ता से पहले NDTV से बोले किसान नेता, आंदोलन लंबा चला तो नुकसान सरकार का ही होगा

  • 4:38
  • प्रकाशित: जनवरी 04, 2021
भीषण सर्दी और बारिश के बीच हजारों किसान राष्ट्रीय राजधानी से लगी सीमाओं पर करीब एक महीने से केन्द्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. आज किसानों और सरकार के बीच सातवें दौर की बातचीत होनी है. बातचीत से पहले किसान नेता दर्शनपाल सिंह और कमलप्रीत सिंह पन्नू ने NDTV से बातचीत की. उन्होंने कहा कि 30 तारीख के बाद उम्मीद कम है कि आज की बातचीत में सरकार अपने कदम वापस लेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि किसी न किसी बहाने से आंदोलन को उकसावे और किसी एक मुद्दे को लेकर आंदोलन को बदनाम किया जा सके, लेकिन हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण तरीकों से चल रहा है.

संबंधित वीडियो