किसान नेता मनजीत राय ने देश भर में चक्का जाम को लेकर कहा कि हमारा प्रदर्शन शुरू हो चुका है, पंजाब में सरकार की सड़कें बंद होने लगी हैं लेकिन दिल्ली चक्का जाम की कोई स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पुलिस ने पहले ही चक्का जाम किया हुआ है. सड़कें खोदकर दीवारें बना दी गई हैं. किसान संगठन के मतभेद की खबरों पर मनजीत राय ने कहा कि किसान संगठनों में कोई मतभेद नहीं है. यूपी और उत्तराखंड में चक्का जाम न करने का कॉल टिकैत जी का है.हम टिकैत जी के साथ हैं, उन्हें यूपी की ज़्यादा समझ है, वहां बीजेपी सरकार चक्का जाम की आड़ कुछ ग़लत कर सकती थी .