दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर मंगलवार का कुछ मीडिया वालों और पुलिस के साथ मारपीट की घटना सामने आने के बाद अब गाज़ीपुर बॉर्डर पर कंट्रोल रूम बनाकर वॉलेंटियर्स बनाए जा रहे हैं ताकि शांतिपूर्ण चल रहे किसान आंदोलन में हिंसा या अव्यवस्था न होने पाए. किसान समझ चुके हैं कि पहली लड़ाई सरकार के साथ और दूसरी लड़ाई बेरहम मौसम से उन्हें खुद लड़नी पड़ेगी, लिहाजा किसानों का हौसला सड़क पर और तैयारियां उनके टेंट में दिखने लगी हैं और गाजीपुर बार्डर पर किसानों की मोर्चेबंदी लगातार मजबूत होती जा रही है. कैसा है ये कंट्रोल रूम और गाज़ीपुर बॉर्डर पर रह रहे किसानों की मदद के लिए क्या हो रहा है.. बता रहे हैं संवाददाता रवीश रंजन शुक्ला.