कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ आंदोलन (Farmers Protest) कर किसानों ने सोमवार को Singhu Border पर रक्तदान शिविर आयोजित किया. लुधियाना से आए करणजीत सिंह ने कहा कि सैकड़ों लोगों ने इसमें रक्तदान (Blood Donation Camp) किया. उन्होंने कहा कि आंदोलित किसानों को खालिस्तानी, पाकिस्तानी बताए जाने पर दर्द हुआ है. इससे यह संदेश देने की कोशिश है कि हम हिन्दुस्तानी है. यह रक्त ब्लड बैंक जाएगा, जो मानवता की सेवा करेगा. किसानों का कहना है कि यह रक्तदान हमारे सेवाभाव और त्याग का भी प्रतीक है.