मध्य प्रदेश के किसान नेता शिव कुमार शर्मा (Shiv Kumar Sharma) उर्फ कक्का ने कहा है कि वार्ता में थोड़ा किसान और थोड़ी सरकार झुकी है. सरकार ने बिजली संशोधन बिल और पराली जलाने पर किसानों पर जुर्माने में बदलाव की बात मान ली है. कक्का ने कहा कि सरकार नए कृषि कानूनों (Farmers Protest) पर एक समिति बनाना चाहती है. इस पर किसान नेता आंदोलन से जुड़े 500 किसान संगठनों से चर्चा करेंगे और अगले दौर की वार्ता में अपनी राय बता देंगे.एमएसपी पर गारंटी को लेकर सरकार ने कहा है कि इससे वित्तीय संकट खड़ा होगा.