अमृतसर से भी किसान दिल्ली की ओर बढ़े

  • 2:09
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2020
कृषि कानूनों को लेकर आंदोलित किसान Amritsar से भी Delhi कूच कर रहे हैं. Farmers का कहना है कि सरकार ने 3 नवंबर को बातचीत की तारीख दी है. जबकि उन्हें पता था कि अब 26 से आंदोलन करने वाले हैं. Farm Laws का विरोध कर रहे किसानों का कहना है कि हम हर छोटे-बड़े रास्ते से दिल्ली पहुंचेंगे. पुलिस उन्हें रोकती है तो यह उनकी परेशानी नहीं है. वे हर बैरीकेडिंग और बाधाओं को पार करने को तैयार हैं.

संबंधित वीडियो