नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. भारतीय किसान यूनियन (उगराहंन) के प्रधान जोगिंदर सिंह ने NDTV से बातचीत में कहा, 'सरकार तो यही कह रही है कि बीच का रास्ता निकालो. बीच का रास्ता मतलब अमेंडमेंट, अमेंडमेंट क्यों.' पंजाब के किसानों के ही विरोध करने पर उन्होंने कहा, 'जो जमात इस बारे में जागरूक होगी, वही बोलेगी पहले. हमारे लोग ज्यादा जागरूक हैं.' उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों का समर्थन करने वाले असली किसान नहीं हैं.