महाराष्ट्र विधानसभा की तरफ बढ़ रहा 35000 से ज़्यादा किसानों का हुजूम शनिवार को भिवंडी में डेरा डालने वाला यह जन सैलाब महाराष्ट्र विधानसभा का घेराव करने वाला है. इन के इरादे अटल लग रहे हैं. सरकार को झकझौरने के लिए ये जैसे हर मुश्किल से पार पाने के लिए बेताब दिख रहे हैं.