Farmers Delhi March: किसानों के मुद्दे पर AAP की BJP को सलाह- किसानों की बात सुनें

  • 1:46
  • प्रकाशित: दिसम्बर 08, 2024

Farmers Delhi March: किसानों का दिल्ली मार्च शुरू हो गया है. शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का जत्‍था रवाना हुआ, तो उनका सामना सुरक्षाबलों से हुआ है. किसान और सुरक्षाबल के जवान आमने-सामने हैं. हरियाणा पुलिस ने किसानों का पहचान पत्र मांगा है. इस बीच आगे बढ़ने की जिद पर अड़े किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. इसे लेकर AAP नेता priyanka kakkar ने BJP कोसलाह देते हुए कहा कि वो किसानों की सुनें.

संबंधित वीडियो