सरकार ने किसानों को 500 रुपये के पुराने नोटों से बीज खरीदने की अनुमति दी है. ये बीज केंद्र और राज्य सरकारों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, राष्ट्रीय और राज्य बीज निगमों, केंद्रीय और राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों तथा आईसीएआर के केंद्रों से खरीदे जा सकेंगे. सरकार ने रबी फसल के लिए किसानों को समर्थन देने के लिए ये कदम उठाया है.