आज कृषि कानून को बन एक साल हो गए हैं. इन दिन किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. इस बंद का असर सुबह से ही कई इलाकों में दिख रहा है. किसानों ने कई राष्ट्रीय राजमार्गों को जाम कर दिया है. बंद का सबसे ज्यादा असर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश के इलाकों में दिख रहा है.