बारिश और कड़ाके की ठंड के बीच किसानों की नजरें कल की वार्ता पर

  • 3:04
  • प्रकाशित: जनवरी 03, 2021
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के 39वें दिन भारी बारिश और भीषण ठंड के बावजूद किसान डटे रहे. अब किसानों की नजर सोमवार को केंद्र सरकार से होने वाली वार्ता पर टिकी हुई है. बारिश से आंदोलनस्थल का टेंट भीग गया. अंदर तक पानी भर गया. स्टेज के वाटर प्रूफ टेंट पर तो कुछ नहीं हुआ. किसानों के ठहरने की जगह पर भी पानी भर गया. उनके खाने का सामान और कपड़े भी भीग गए. टिकरी, चिल्ला बॉर्डर औऱ गाजीपुर बॉर्डर पर भी यही हाल रहा.

संबंधित वीडियो