उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों ने अपनी फसलों को बंदरों से बचाने के लिए एक अनोखी तरकीब निकाली है. अब ग्रामीण बंदरों से अपनी फसल को बचाने के लिए खुद भालू की पोशाक पहन कर खेत में बैठने लगे हैं. गौरतलब है कि पहले किसानों की तरफ से बिजूका लगाया जाता था जो कि अब धीरे-धीरे अधिक असरकारक साबित नहीं हो रहे हैं.