सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर कुछ लोग आंदोलनकारी किसानों को पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान कर रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि 23 दिन से आंदोलन (Farm Protest) कर रहे तमाम किसानों की पगड़ी (Turban) खराब हो गई हैं या फट गई हैं. लिहाजा वे किसानों को नई पगड़ी (Turban)पहनाकर उनका सम्मान कर रहे हैं ताकि उनका हौसला बना रहे. लुधियाना से ऐसी हजारों पगड़ी लेकर एक समूह आया है. ये एक-एक कर किसानों की पगड़ी बदल रहे हैं. किसान यहां कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं.