नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक सेवा फिर से बहाल हो गई है. नोएडा अथॉरिटी के पदाधिकारी से बातचीत के बाद किसान सड़क से हट गए हैं. पदाधिकारियों ने किसानों को मुख्य सचिव से मुद्दों पर गंभीर चर्चा का आश्वासन दिया है. वहीं दलित प्रेरणा स्थल के पास से भी बैरिकेडिंग हटाई गई है. किसान प्रेरणा स्थल के अंदर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अधिकारियों से चर्चा के बाद किसान संगठन के नेताओं ने यहां से जाने का फैसला किया है.