मध्यप्रदेश में किसानों की क़र्ज़माफ़ी की प्रक्रिया में घोटाला हुआ है. राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ का दावा है कि इस घोटाले की रकम एक हज़ार करोड़ रुपए से ज़्यादा है. उनके मुताबिक शिवराज चौहान सरकार में बीजेपी नेताओं और बैंक अफ़सरों ने मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया जिसकी जांच कराई जाएगी. शून्य फीसदी ब्याज पर क़र्ज़ देने की योजना का भी दुरुपयोग किया गया. उधर बीजेपी का कहना है कि कमलनाथ सरकार बयान देकर क़र्ज़माफ़ी के मामले में अपनी नाकामी को छुपा रही है.