एमएसपी (MSP) और मंडियां (APMC) खत्म न होने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आश्वासन पर किसान नेताओं का कहना है कि सरकार सभी फसलों की खरीद सुनिश्चित करने के लिए न्यूनतम समर्थन मुूल्य की गारंटी का कानून लेकर आए. किसान नेता दर्शनपाल सिंह का कहना है कि किसान किसी बहकावे में नहीं हैं. अभी एमएसपी सिर्फ 23 फसलों पर है, सरकार को चाहिए कि स्वामीनाथन कमेटी के सी2 फार्मूले पर एमएसपी तय की जाए. किसानों के लिए ऋण नीति बने. मंडियों के जरिये पंजाब-हरियाणा के किसानों (Farmers Protest) में खुशहाली आई है.